रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Thugs Of Hindostan, Fatima Sana Sheikh, Aamir Khan
Written By

कैटरीना से लग रहा फातिमा सना शेख को डर

कैटरीना से लग रहा फातिमा सना शेख को डर - Katrina Kaif, Thugs Of Hindostan, Fatima Sana Sheikh, Aamir Khan
आमिर खान के अगले प्रोजेक्ट 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में धूम 3 गर्ल कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी हीरोइन के रूप में नज़र आने वाली हैं, लेकिन हमेशा की तरह इस फिल्म से भी खबर है कि दोनों अभिनेत्रियों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ से असुरक्षित महसूस कर रही हैं। 
 
सूत्र के मुताबिक अभी से ही फिल्म के सेट पर कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के बीच तनाव शुरू हो गया है। कैटरीना हमेशा ही अपनी बॉडी को लेकर फेमस रहती हैं और इस फिल्म में भी वे शानदार लगने वाली हैं। जिसके लिए वे अपनी बॉडी और लुक्स पर कड़ी मेहनत कर रही हैं। 
 
खूबसूरत काली आंखें, लहराते बाल और सेक्सी कॉस्ट्युम में वे इस फिल्म में और भी हॉट नजर आएंगी। जिम में उनकी मेहनत परदे पर भी दिखने वाली है। इससे दंगल गर्ल शायद थोड़ा घबरा रही हैं। हालांकि यह है भी उनकी दूसरी ही फिल्म। 
 
ये भी पढ़ें
प्रभाष का फोन चेक करती हैं अनुष्का शेट्टी!