सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Siddharth Malhotra, Baar Baar Dekho, Nitya Mehra
Written By

कैटरीना के साथ रोमांस करते हुए अजीब लगा

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार बार देखो' 9 सितम्बर को रिलीज हो रही है। पहली बार सिद्धार्थ ने कैटरीना के साथ अभिनय किया है। हालांकि सिद्धार्थ उम्र में कैटरीना से दो वर्ष छोटे हैं, लेकिन उन्हें अपना चाइल्डहुड क्रश बताते हैं क्योंकि कैटरीना ने फिल्मों में काफी समय पहले प्रवेश किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं कैटरीना उनका चाइल्डहुड क्रश है, इसलिए रोमांटिक सीन करते हुए कुछ सीन में उन्हें अजीब लगा। "मैं उनकी तरफ देखता ही रह गया बिना किसी कारण के।" 
कैटरीना की फिटनेस का राज 
जब कैटरीना से फिल्म में उनकी फिटनेस का राज पूछा तो उन्होंने कहा ट्रेनिंग, जिम वर्कआउट, अनुशासन और खाने पर कंट्रोल कर फिटनेस बनी है। फिल्म 30 साल के समय को दिखाती है और यही वजह है कि कलाकारों के लुक बहुत अलग अलग हैं। कैटरीना ने कहा, "अलग लुक दिखाने के लिए हमने वजन में बदलाव, हेयर स्टाइल और प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया है ताकि सब विश्वसनीय लगे।" कैटरीना ने कहा कि उन्हें फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि "महिला निर्देशक महिलाओं के लिए सबसे अच्छा किरदार लिखती हैं।" 
 
नहीं है कोई ब्रा सीन 
बॉलीवुड फैंस इस बात से अपसेट हुए जब हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि सेंसर ने ब्रा दिखाने वाले सीन और पोर्न चरित्र  सविता भाभी का जिक्र, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कैटरीना कैफ स्टारर बार बार देखो से हटाने का कहा था। हालांकि बार बार देखो से निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले नित्या मेहरा ने कहा  कि फिल्म में इस तरह के कोई सीन नहीं हैं। नित्या के अनुसार, "फिल्म में कैटरीना के ब्रा संबंधित कोई सीन नहीं है जिन्हें काटा जा सके। यह एक साफसुथरी फिल्म है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा फिल्म से कोई सीन नहीं काटा गया है, न ही फिल्म की कहानी में कोई बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड की दुकानें बॉलीवुड में हो रही हैं बंद...