कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर हैं साथ? कैटरीना के प्रवक्ता ने यह स्वीकारा
फितूर में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी थी और इसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में बने रहे परंतु क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यह ऐसा सवाल था जिसका जवाब इन दोनों को ही पता था। कई दिनों से यह सवाल लगातार चर्चा में बना रहा और आखिर में कैटरीना के प्रवक्ता ने दे दिया यह बयान।
रणबीर कपूर ने एक पार्टी रखी जिसमें कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर दोनों ही नहीं पहुंचे। इसी दोनों आदित्य के घर के बाहर मीडिया के लिए पोज़ करते नजर आए। यहीं से इनके लिंक अप की खबरें बनीं। कैटरीना के स्पोक्सपर्सन ने इन लिंकअप खबरों को कचरा और बकवास करार दे दिया है और इन पर ध्यान न देने की अपील भी की।