रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif aditya roy kapoor spokerperson rubbishes link-up rumour
Written By

कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर हैं साथ? कैटरीना के प्रवक्ता ने यह स्वीकारा

कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर हैं साथ? कैटरीना के प्रवक्ता ने यह स्वीकारा - katrina kaif aditya roy kapoor spokerperson rubbishes link-up rumour
फितूर में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी थी और इसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में बने रहे परंतु क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यह ऐसा सवाल था जिसका जवाब इन दोनों को ही पता था। कई दिनों से यह सवाल लगातार चर्चा में बना रहा और आखिर में कैटरीना के प्रवक्ता ने दे दिया यह बयान। 


 
 
रणबीर कपूर ने एक पार्टी रखी जिसमें कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर दोनों ही नहीं पहुंचे। इसी दोनों आदित्य के घर के बाहर मीडिया के लिए पोज़ करते नजर आए। यहीं से इनके लिंक अप की खबरें बनीं। कैटरीना के स्पोक्सपर्सन ने इन लिंकअप खबरों को कचरा और बकवास करार दे दिया है और इन पर ध्यान न देने की अपील भी की।