शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan did not had a deal with 3 films with vashu bhagnani pooja entertainment
Written By
Last Modified: रविवार, 12 सितम्बर 2021 (11:10 IST)

क्या कार्तिक आर्यन ने वासु भगनानी के साथ साइन की 3 फिल्मों की डील? प्रोडक्शन हाउस ने बताई सच्चाई

Vasu Bhagnani
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। बीते दिनों खबरें आई थी कि कार्तिक ने वासु भगनानी के साथ 3 फिल्मों की डील साइन की है। 

 
वहीं अब वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने एक ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है। उन्होंने इन सभी दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।
 
खबरों के अनुसार प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि इस तरह की अफवाहें कई बार उड़ती हैं, लेकिन इस बात को पब्लिश करने से पहले प्रोडक्शन हाउस से कंफर्म कर लेना चाहिए।
 
बता दें कि प्रोड्यूसर वासु भगनानी इन दिनों अपनी फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वासु भगनानी, अक्षय कुमार के साथ मेगा बजट फिल्म नंबर 41 भी बनाने वाले हैं' 
 
ये भी पढ़ें
केरल के 10 बेस्ट टूरिज्म स्पॉट