रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karishma Kapoor, Randhir Kapoor, Sandeep Toshniwala, Sunjay Kapoor, Marriage, Divorce
Written By

क्या बजने वाली है कपूर खानदान में शहनाई?

क्या बजने वाली है कपूर खानदान में शहनाई? - Karishma Kapoor, Randhir Kapoor, Sandeep Toshniwala, Sunjay Kapoor, Marriage, Divorce
कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि करिश्मा कपूर के बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल का उनकी पत्नी से तलाक हो गया है। इसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में माना जाने लगा है कि कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई गुंजने वाली है। 
 
करिश्मा पहले संदीप के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दिखने से कतराती थीं, लेकिन अब करिश्मा अपने पति और संदीप अपनी पत्नी को तलाक दे ही चुके हैं, तो वे साथ दिखने लगे हैं। हाल ही में दोनों की डिनर डेट से आते हुए एक रेस्तरां के बाहर की तस्वीर सामने आई थी। 
 
इस बारे में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर का कहना है कि यदि करिश्मा शादी करना चाहती है, तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है। वह जवान है और शायद संदीप के साथ रिलेशनशिप में है। मैं भी उनकी तस्वीरें देखता हूं। 
इसके पहले भी रणधीर ने करिश्मा और संदीप के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि लोलो सेटल्ड है और खुश है। मैंने कभी शादी के मुद्दे पर उसके साथ चर्चा नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि वो शादी करना चाहती है। यदि वह चाहती है तो वह किसी भी समय शादी कर सकती है। 
 
वह जैसी है उसमें खुश हैं। लोलो एक अच्छी मां है और अपने बच्चों को बहुत अच्छे से संभाल रही है। शायद वह अभी शादी करने की आवश्यकता महसूस नहीं करती।  
करिश्मा ने 2003 में उद्योगपति संजय कपूर के साथ शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे समायरा और कियान हैं। पिछले साल ही दोनों का तलाक हो गया था। 
ये भी पढ़ें
गौमूत्र बिक रहा है 100 रुपए लीटर