शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, GQ Fashion, Hot Deepika, Photo
Written By

जीक्यू फैशन नाइट्स में दीपिका पादुकोण का जलवा

दीपिका पादुकोण
जीक्यू फैशन नाइट्स के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण का हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता था। भले ही उन्होंने रैम्प पर वॉक नहीं किया और फ्रंट रो में बैठ कर फैशन नाइट का मजा लिया, लेकिन सारी निगाहें दीपिका पर ही थीं। 
 

अपने स्टाइल स्टेटमेंट से दीपिका सभी का ध्यान खींच रही थीं। रेड कारपेट पर वे सब्यासाची मुखर्जी की साड़ी नेकलाइन ब्लाउज में गजब ढा रही थी। 

शालीना नाथानी ने दीपिका सजाया था। स्मोकी आइज़, टाइड हेअर सब्यासाची ज्वैलरी में दीपिका इस फैशन नाइट की जान थी। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3 में सलमान खान के साथ सनी लियोन