बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone Official Trailer
Written By

देखिए करणजीत कौर: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ सनी लियोनी का ट्रेलर, दिखाई जाएगी सनी से जुड़ी कहानी

करणजीत कौर: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ सनी लियोनी
इन दिनों बायोपिक का जमाना है और बॉलीवुड में धड़ल्ले से बायोपिक बनाई जा रही है और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल कर रही हैं। पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी पर भी बायोपिक तैयार है। चूंकि सनी पर बनी बायोपिक कितनी हॉट होगी इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं, इसलिए इसे वेब सीरिज के रूप में ज़ी 5 पर 16 जुलाई से दिखाया जाएगा। 


 
करणजीत कौर: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ सनी लियोनी से बनी इस वेब सीरिज का ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर में बताया गया है कि सनी कहां-कहां से और किस हालात में गुजरी हैं। 
 
ट्रेलर की शुरुआत ग्रीन रूम से होती है, सनी एक इंटरव्‍यू के लिए तैयार हो रही हैं। इस इंटरव्‍यू में सनी का परिचय यह कह कर कराया जाता है कि वह बॉलीवुड की ऐसी एक्‍ट्रेस हैं, जिन्‍हें जितने प्‍यार करने वाले हैं, उतनी ही नफरत करने वाले भी हैं। 
 
कनाडा में जन्मी सनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है। ट्रेलर में इस बात की झलक मिलती है कि कैसे उनके परिवार की आर्थिक समस्‍या ने उन्‍हें पोर्न इंडस्‍ट्री में कदम रखने के लिए बढ़ावा दिया। 
 
इस सीरिज में सनी ने ही सनी की भूमिका अदा की है और सनी के फैंस को यह सीरिज पसंद आ सकती है।