बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor will stay in pataudi palace during the shooting of film laal singh chaddha in delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:18 IST)

'लाल सिंह चड्ढा' के दिल्ली शेड्यूल के दौरान अपने इस आलीशान महल में रहेंगी करीना कपूर

'लाल सिंह चड्ढा' के दिल्ली शेड्यूल के दौरान अपने इस आलीशान महल में रहेंगी करीना कपूर - kareena kapoor will stay in pataudi palace during the shooting of film laal singh chaddha in delhi
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बनने से पहले फिल्मों से जुड़ा कामकाज निपटाने में जुट गई हैं। वे जल्द से जल्द अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करना चाहती हैं। उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग बची हुई है, जो दिल्ली में होनी है। इस कारण करीना कपूर अपने परिवार के साथ अगले सप्ताह पटौदी पैलेस में आ रही हैं।

 
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है, इसलिए उन्होंने पटौदी पैलेस में रूकने का फैसला लिया है। वह यहां एक माह तक रुकेंगी। करीना शूटिंग में हिस्सा लेने और लौटने के लिए रोज करीब सौ किलोमीटर रास्ता तय करेंगी। 
 
करीना का नवाब सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ 15 सितंबर को पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। परिवार 16 अक्टूबर को लौटेगा। उनके साथ मुंबई से नौकर भी आएंगे, जो खाना बनाने के साथ-साथ तैमूर की देखभाल करेंगे। करीना पटौदी प्रवास के दौरान पैलेस में ही 21 सितंबर को अपना जन्मदिन और 15 अक्टूबर को शादी की वर्षगांठ मनाएंगी। 
 
बता दें कि पटौदी पैलेस 84 साल पुराना है और उसका निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। इसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है। पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के फैंस को चैलेंज, वे भी नहीं जानते होंगे अक्षय के बारे में ये बातें