सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor, Sonam Kapoor, Hot, Photos, Veere Di Wedding
Written By

करीना, सोनम, स्वरा का 'वीरे दी वेडिंग' म्युजिक लांच पर हॉट लुक

करीना, सोनम, स्वरा का 'वीरे दी वेडिंग' म्युजिक लांच पर हॉट लुक - Kareena Kapoor, Sonam Kapoor, Hot, Photos, Veere Di Wedding
वीरे दी वेडिंग एक जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाए हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है और माना जा रहा है कि यह फिल्म आम फिल्मों से अलग है और महिलाओं का प्यार इस फिल्म को मिल सकता है। 
 
22 मई को मुंबई में फिल्म का म्युजिक लांच किया गया, जिसमें फिल्म से जुड़े सारे लोग मौजूद थे। करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर का अंदाज बेहद हॉट था और वे इस इवेंट का आकर्षण का केन्द्र थी। पेश है इस अवसर की कुछ खास तस्वीरें। 
ये भी पढ़ें
एक और टक्कर, संजय दत्त बनाम टॉम क्रूज, देखिए धमाकेदार पोस्टर्स