सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor shares family tree made by niece inaaya kemmu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (10:47 IST)

करीना कपूर ने शेयर किया भतीजी इनाया का फैमिली ट्री, लिखा- Family Forever

Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर फैंस के‍ लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में करीना ने अपनी भतीजी इनाया खेमू द्वारा बनाया गया फैमिली ट्री शेयर किया है।

 
इस फैमिली ट्री में शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी से लेकर सारा अली खान और इब्राहिम भी साथ नजर आ रहे हैं। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मेरी ब्यूटीफुल भतीजी। #FamilyForever. 
 
इनाया खेमू के इस फैमिली ट्री में एक तरफ पटौदी परिवार नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ खेमू फैमिली दिखाई दे रही है। तस्वीर में खुद इनाया का अंदाज भी काफी क्यूट लग रहा है। फैंस इनाया की इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
बता दें कि इनाया सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी है। इनाया का जन्म 2017 में हुआ था और वह अपने भाई तैमूर की तरह ही इंटरनेट सेंसेशन है। उनकी फोटोज और वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बरता से नाराज कपिल शर्मा और दीया मिर्जा, सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहिम