• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan
Written By

करीना कपूर मां बनीं, तैमूर अली खान होगा नाम

करीना कपूर मां बनीं, तैमूर अली खान होगा नाम - Kareena Kapoor Khan, Saif  Ali Khan
मुंबई। बॉलीवुड के स्टार दंपति करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आज सुबह बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम तैमूर अली खान रखा गया है। इस मौके पर पर सैफ और करीना के परिजन ने खुशी का इजहार किया है। करिश्मा कपूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने स्टार दंपति को बधाई दी।
सैफ और करीना ने एक साझा बयान में कहा, ‘हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं। ’ उन्होंने कहा, ‘हम मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने पिछल नौ माह में हमें समझा और हमारे साथ सहयोग किया। हम खास तौर पर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें लगातार प्यार दिया।’ 

करीना (36) का यह पहला बच्चा है जबकि उनके पति सैफ अली खान के उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे सारा और इब्राहीम भी हैं। सैफ की बहन सोहा ने कहा कि परिवार में नए सदस्य के आने से सब बहुत खुश हैं। करीना ने आज सुबह साढ़े सात बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया और सोहा के मुताबिक मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।
 
सोहा ने पीटीआई से कहा, ‘परिवार खुश है। तैमूर अली खान पटौदी खूबसूरत बच्चा है और मां और बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं..।’वहीं करीना की बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने सबसे पहले दंपति को बधाई दी।
 
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके कहा ‘इस बच्चे की वजह से मैं गौरवान्वित मासी महसूस कर रही हूं।’ उन्होंने तस्वीर के शीषर्क को विभिन्न हेशटैग के साथ पोस्ट किया था जिसमें बच्चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखे जाने की जानकारी भी शामिल हैं।
 
फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री सोनम कूपर और काजल अग्रवाल सहित सिने जगत की कई हस्तियों ने सैफ और करीना को बधाई दी।