गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareen Kapoor Khan, Sharmila Tagore
Written By

शर्मिंदा हो जाती है करीना कपूर इस बात को लेकर सास के सामने

शर्मिंदा हो जाती है करीना कपूर इस बात को लेकर सास के सामने - Kareen Kapoor Khan, Sharmila Tagore
नई मम्मी बनी करीना कपूर खान को अपनी सास शर्मिला टैगोर के सामने एक बात के लिए बेहद शर्मिंदा होना पड़ता है। करीना को बचपन में पढ़ने में कोई रूचि नहीं थी और उनका मकसद फिल्मों में काम करने का ही था। करीना अक्सर क्लास बंक कर करिश्मा कपूर से सेट पर मिलने पहुंच जाती थीं। 


 
कॉलेज पूरा भी नहीं हुआ था कि करीना ने 20 साल की उम्र में ही रिफ्यूजी से करियर की शुरुआत कर दी, परंतु अब उन्हें पढ़ाई छोड़ने का पछतावा है। ग्राज़िया मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा सैफ के परिवार में सभी हाई क्वालिफाइड हैं, जबकि करीना के खानदान में फिल्मों की ही बातें होती रही हैं। जब शर्मिला, सोहा अली खान के साथ करीना बातचीत करती हैं तो उन्हें अपनी कम पढ़ाई का अहसास हो जाता है। हालांकि करीना खुश हैं कि उनके बच्चे की शिक्षा भी बेहतरीन होगी। 
 
गौरतलब है कि कपूर खानदान में सभी का लक्ष्य फिल्मों में काम करना रहता है इसलिए इस खानदान के बच्चे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। 
ये भी पढ़ें
धमाका... सुधा चंद्रन यानी यामिनी छोड़ रही हैं नागिन?