पति और एक्स बॉयफ्रेंड की फिल्म देखने पहुंचीं करीना कपूर (फोटो)
रंगून में करीना के पति सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने साथ में अभिनय किया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में करीना कपूर खान भी पहुंचीं। मां बनने के बाद अब करीना घर से निकलने लगी हैं। उनके वजन को लेकर काफी बात की जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी कहा है कि करीना पर बहुत दबाव और तनाव है। 'रंगून' की स्क्रीनिंग के दौरान करीना बेफिक्र नजर आईं। (Photo: Anushree Fadnavis / Indus Images)