गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Sunil Grover, Ayushmann Khurrana , Parineeti Chopra
Written By

सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा' शो में मिस भी नहीं किया

सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा' शो में मिस भी नहीं किया - Kapil Sharma, Sunil Grover, Ayushmann Khurrana , Parineeti Chopra
सुनील-अली-चंदन के बिना भी कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा' जारी है, ये बात और है कि कपिल की छवि को गहरा धक्का लगा है और टीआरपी पर भी इसका असर हुआ है। चैनल वालों ने कपिल को साफ कह दिया है कि शो की टीआरपी महीने भर में नहीं बढ़ी तो शो को बंद किया जा सकता है। 
हाल ही में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा ने इस शो के लिए शूटिंग की। मेरी प्यारी बिंदू के प्रमोशन के लिए वे इस शो में आए थे। 
 
जब आयुष्मान से पूछा गया कि कि उन्होंने इस शो में कुछ मिस किया? इशारा सुनील की ओर था। आयुष्मान भी समझ गए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ भी उन्होंने मिस नहीं किया। यही सवाल परिणीति चोपड़ा से भी किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कपिल, आयुष्मान और मैंने शो में खूब मौज-मस्ती की। 
 
बेचारे सुनील, मुंह फुलाए बैठे हैं और उन्हें कोई मिस भी नहीं कर रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर तैयार... दोस्त की फिल्म से करेंगी वापसी