• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna injured
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (15:15 IST)

'सिमरन' की शूटिंग के दौरान कंगना घायल

Kangna Ranaut
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत अमेरिका में अपनी आगामी फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग के दौरान मामूली रूप से घायल हो गईं।
 
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को अटलांटा में फिल्म की शूटिंग के दौरान 29 साल की अभिनेत्री के साथ एक मामूली हादसा हो गया। इसमें उनकी भौंहों के पास हल्का सा कट गया।
 
कंगना के करीबी सूत्रों ने एक बयान में कहा, 'फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग करते हुए वह मामूली रूप से जख्मी हो गयीं। उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई, खुशकिस्मती से उनकी भौंहों के नीचे हल्का जख्म हुआ लेकिन वह अब ठीक हैं और दोबारा शूटिंग शुरू कर देंगी।'
 
हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही ‘सिमरन’ में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री 30 साल की एक तलाकशुदा महिला प्रफुल्ल पटेल के किरदार में हैं।
 
कंगना अब विशाल भारद्वाज की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ में सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ दिखेंगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी : 25 रोचक जानकारियां