• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut shares video on her birthday and pays ode to bhagat singh sukhdev and rajguru
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (18:26 IST)

कंगना रनौट ने अपने जन्मदिन पर दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल

कंगना रनौट ने अपने जन्मदिन पर दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल - kangana ranaut shares video on her birthday and pays ode to bhagat singh sukhdev and rajguru
बॉलीवुड की टैलंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौट 23 मार्च को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। कंगना हर बार अपना बर्थडे सिंपल तरीके से मनाती हैं। उन्होंने अलग तरह से ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

 
बता दें, आज ही के दिन 1931 में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। पूरा देश में 23 मार्च को हर साल 'शहीद दिवस' मनाया जाता है। इस मौके पर कंगना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
कंगना की टीम ने उनका वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं, 'आज मुझे मेरे दोस्तों से, फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों से, परिवार वालों से बहुत शुभकामनाएं दी हैं तो मैं उनको शुक्रिया कहना चाहूंगी। आज एक और बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव जी शहीद हुए थे। तो उनके लिए मैं कैफी आजमी की कुछ पंक्ति कहना चाहूंगी।'

'सांस थमती गई, नब्ज जमते गए। बढ़ते कदमों को हमने ना रुकने दिए। हुस्न और ईश्क दोनों को रिश्वा करें। वो जवानी जो खून में नहाती रही। मरते-मरते रहा बागपन साथियों। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो। कर चले हम फिदा, जान ओ तन साथियो। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।'

कंगना रनौट के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। बता दें कि कंगना इस समय हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपने परिवार के साथ बर्थडे मना रही हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म 'पंगा' में ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता के साथ दिखाई दी थीं। अब वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में दिखाई देंगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस कॉलर ट्यून का यह चुटकुला आपको लोटपोट कर देगा