यदि 'शिवाय' सफल हुई तो अजय देवगन के ऑफिस में चपरासी बन जाऊंगा
कमाल आर खान उर्फ केआरके बड़बोले हैं। बड़े-बड़े दावे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं। उन्होंने कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो वे देश छोड़ कर चले जाएंगे। 15 दिनों में ही लौट आए। अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण वे चर्चाओं में रहते हैं। फिल्मों की समीक्षा भी अपने अंदाज में करते हैं।
पिछले दिनों अजय देवगन से उनका पंगा हुआ था। अजय के खास कुमार मंगत ने केआरके से टेलीफोन पर हुई बात को लीक कर दिया था। इस वजह से अजय देवगन से वे खफा हो गए।
केआरने अजय देवगन की शिवाय देख लेने का दावा किया है और फिल्म की खूब बुराई ट्वीटर पर की है। उनके अनुसार 'शिवाय' के आगे 'हिम्मतवाला' (अजय की ही फ्लॉप फिल्म) 'शोले' नजर आती है। उन्होंने दावा किया है कि यदि अजय देवगन की 'शिवाय' बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाती है तो वे अजय देवगन के ऑफिस में ताउम्र चपरासी बन कर रहेंगे।