• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kajol, Shahrukh Khan
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 10 दिसंबर 2015 (19:08 IST)

काजोल के एक्शन सीन से चौंक गए शाहरुख

Kajol
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान फिल्म 'दिलवाले' में काजोल के एक्शन सीन देखकर चौंक गए।शाहरुख ने कहा, काजोल का यह रूप मैंने भी पहली बार देखा।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी वाली फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है। शाहरुख ने कहा कि 'दिलवाले' में काजोल के एक्शन ने उन्हें भी चौंका दिया। 
 
शाहरुख ने कहा, काजोल ने एक सीन में ऐसी एंट्री ली है कि सब देखते रहे जाएंगे, उन्‍होंने इस सीन में उनका एक्शन भले ही ज्यादा न हो, लेकिन काजोल का यह रूप मैंने भी पहली बार देखा।
 
काजोल के एक्शन को चाहे किंग खान की सराहना मिल गई हो, लेकिन कोई है जो उनका एक्शन देखकर डर गया! शाहरुख ने कहा, मेरा बेटा अबराम सेट पर था। उसने देखा कि मुझे एक सीन में चोट लगी है। अगले सीन में उसने काजोल को देखा तो सोचा कि काजोल ने मेरा यह हाल किया है। 
 
अबराम ने कहा, पापा टूट गए। मुझे काफी टाइम लगा उसे समझाने में कि काजोल ने मेरा यह हाल नहीं किया है। काजोल को लगता है कि उनको अपने पति अजय देवगन से अच्छे टिप्स मिले।
 
काजोल ने कहा, अजय तो बॉलीवुड के 'सिंघम' हैं, लेकिन मेरे एक्शन सीन देखकर रोहित शेट्टी यकीनन 'सिंघम-3' मेरे साथ बनाएंगे। (वार्ता)