• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kajol issues clarification after being trolled for beef video
Written By

वहां भैंस का मीट था, गाय का नहीं : काजोल

वहां भैंस का मीट था, गाय का नहीं : काजोल - Kajol issues clarification after being trolled for beef video
काजोल का एक वीडियो वायरल हो गया जिससे चलता है कि एक पार्टी में मेज़ पर गाय का मीट है। लोगों तक इस वीडियो के पहुंचते ही काजोल की आलोचना शुरू हो गई। मामला गाय से जुड़ा है, इसलिए काजोल ने फौरन स्पष्टीकरण दिया। 
 
ट्विटर पर काजोल ने लिखा कि यह वीडियो उनके दोस्त के घर का है जहां पर लंच रखा गया था। ये गलतफहमी है कि मेज़ पर बीफ था। 
 
आगे काजोल लिखती हैं कि वहां भैंस का मीट था जो आप बाजार से कानूनी तरीके से खरीद सकते हैं। मैं स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं कि क्योंकि यह संवेदनशील मामला है। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और ये मेरा इरादा बिल्कुल भी नहीं है। 
 
काजोल को उम्मीद है कि इससे सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण निभाएंगी इस खिलाड़ी का किरदार!