वहां भैंस का मीट था, गाय का नहीं : काजोल
काजोल का एक वीडियो वायरल हो गया जिससे चलता है कि एक पार्टी में मेज़ पर गाय का मीट है। लोगों तक इस वीडियो के पहुंचते ही काजोल की आलोचना शुरू हो गई। मामला गाय से जुड़ा है, इसलिए काजोल ने फौरन स्पष्टीकरण दिया।
ट्विटर पर काजोल ने लिखा कि यह वीडियो उनके दोस्त के घर का है जहां पर लंच रखा गया था। ये गलतफहमी है कि मेज़ पर बीफ था।
आगे काजोल लिखती हैं कि वहां भैंस का मीट था जो आप बाजार से कानूनी तरीके से खरीद सकते हैं। मैं स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं कि क्योंकि यह संवेदनशील मामला है। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और ये मेरा इरादा बिल्कुल भी नहीं है।
काजोल को उम्मीद है कि इससे सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।