रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Raees, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan
Written By

काबिल बनाम रईस... रास्ता निकालने की कोशिश

काबिल
दिवाली पर 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' एक साथ प्रदर्शित हुई और दोनों ही फिल्मों ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया। शिवाय सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में आगे रही तो ऐ दिल है मुश्किल ने मल्टीप्लेक्स में धूम मचाई। दोनों फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन एक जैसे रहने की उम्मीद है। ऐ दिल है मुश्किल अपने बजट के कारण सुरक्षित है जबकि शिवाय के लिए राह मुश्किल है। एक बार फिर साबित हो गया कि दो बड़े बजट की फिल्मों का टकराना सही नहीं है। 'बाजीराव मस्तानी' बनाम 'दिलवाले' और 'रुस्तम' बनाम 'मोहेंजो दारो' भी इसके उदाहरण हैं। 
 
अगला बड़ा मुकाबला वर्ष 2017 की शुरुआत में होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर रितिक रोशन की 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' में टक्कर होने वाली है। दोनों ही फिल्मों के निर्माता अड़े हुए हैं कि वे अपनी फिल्म इसी दिन प्रदर्शित करेंगे। अजय और करण में तो संबंध ठीक नहीं थे, लेकिन रितिक रोशन और शाहरुख खान के बीच अच्छे संबंध है, बावजूद इसके वे टकरा रहे हैं। 
सूत्रों का कहना है कि इस टक्कर को टालने की कोशिश फिर की जा रही है। एक बार शाहरुख खान और राकेश रोशन बैठक कर चुके हैं, लेकिन परिणाम शून्य रहा। अब 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' की टक्कर के परिणाम को देखते हुए फिर से रास्ता निकालने की मुहिम शुरू होने वाली है। 
 
14 अप्रैल वाला सप्ताह छुट्टियों वाला है। किसी एक फिल्म को आगे बढ़ाकर इस सप्ताह रिलीज किया जा सकता है। बाहुबली पार्ट टू 28 अप्रैल को प्रदर्शित होगी और दो सप्ताह की छूट फिल्म को मिल जाएगी। 
 
अहम सवाल यह है कि कौन अपनी फिल्म को आगे बढ़ाएगा? शाहरुख चाहते हैं कि राकेश रोशन अपनी फिल्म आगे बढ़ाए क्योंकि 'रईस' लंबे समय से प्रदर्शन की बाट जोह रही है। दूसरी ओर राकेश रोशन का कहना है कि उन्होंने पहले 26 जनवरी को 'काबिल' प्रदर्शित करने की घोषणा की है और शाहरुख को अपनी फिल्म आगे बढ़ाना चाहिए। 
 
इस मसले पर दोनों बात करने वाले हैं और संभव है कि टकराव टालने की कोशिश इस बार सफल होगी। 
ये भी पढ़ें
2017-2018: दिवाली-ईद-क्रिसमस... ये फिल्में होंगी रिलीज