शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Julie 2, Pahlaj Nihalani, N R Pachisia, Deepak Shivdasani
Written By

जूली 2 का मामला सुलझा, इस तारीख को होगी रिलीज

जूली 2
कुछ वक़्त पहले खबर थी कि पहलाज निहलानी फिल्म 'जूली 2' प्रदर्शित करने वाले हैं। इसके बाद फिल्म निर्माता एनआर पचीसिया ने मुंबई उच्च न्यायालय में मामला दायर किया कि निर्माता पहलाज निहलानी और जूली 2 के निर्देशक दीपक शिवदासानी ने फिल्म बनाकर उल्लंघन किया है क्योंकि सिर्फ उनके पास ही जूली फिल्म का अगला भाग बनाने का अधिकार है।
 
इस मामले के कारण फिल्म जो अक्टोबर में रिलीज़ होने वाली थी, रिलीज़ नहीं हो पाई थी। अब यह खबर आई है कि फिल्म इस महीने रिलीज़ कर दी जाएगी। पचीसिया और निहलानी के केस का निपटारा कर दिया गया है। अब फिल्म को 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। 
 
इसी बारे में बताते हुए फिल्म के निर्देशक दीपक शिवदासानी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कोर्ट का मामला सेटल हो गया है। फिल्म की हीरोइन राय लक्ष्मी ने ट्विट किया है सौ प्रतिशत फिल्म 24 नवंबर को आएगी। 
ये भी पढ़ें
शिवाजी पर फिल्म बनाकर अगले साल रिलीज करेंगे रितेश देशमुख