बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jolly LLB 2, Akshay Kumar, Box Office
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (11:44 IST)

जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर 11वां दिन

जॉली एलएलबी 2
जॉली एलएलबी 2 बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे सौ करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने 11वें दिन 2.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 11 दिनों में 97.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि अगले दो दिनों के अंदर यह फिल्म सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बन जाएगी। 
अक्षय कुमार की सौ करोड़ क्लब में सातवीं फिल्म होगी। वे शाहरुख खान की बराबरी कर लेंगे। सबसे ज्यादा सौ करोड़ क्लब की फिल्में सलमान खान के नाम हैं। उन्होंने दस ऐसी फिल्में दी हैं जो सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। अक्षय कुमार की लगातार चौथी फिल्म सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनेंगी। 
ये भी पढ़ें
केशव और जया की शादी का अक्षय कुमार ने किया फोटो पोस्ट