• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. japanese comedian ken shimura passes away due to corona virus
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (12:03 IST)

कोरोना वायरस की वजह से जापान के कॉमेडियन केन शिमूरा का निधन

कोरोना वायरस की वजह से जापान के कॉमेडियन केन शिमूरा का निधन - japanese comedian ken shimura passes away due to corona virus
Photo Credit- Twitter
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। कई वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन कर दिया है। इस वायरस से हजारों लोगों की मौत हो गई है। और अब एक और दुखद खबर आ रही है कि जापान के कॉमेडियन केन शिमूरा की रविवार शाम कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है।

 
70 साल के केम शिमूरा कोरोना वायरस से पीड़ित थे। उनकी एजेंसी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिमूरा देश के सबसे बेस्ट कॉमेडियन्स में से एक थे। उनके करियर की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी। शिमूरा को 20 मार्च को बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
 
23 मार्च को केम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। वे पहले जापानी सेलेब्रिटी थे, जिन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था। साथ ही वे पहले जापानी सेलेब्रिटी हैं जिनकी जान इस वायरस ने ले ली है।
 
ये भी पढ़ें
स्पेशल ऑप्स रिव्यू : स्पेशल है यह ऑपरेशन