रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor mili become number one trending films on ott platform netflix
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (12:39 IST)

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 | janhvi kapoor mili become number one trending films on ott platform netflix
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अभिनेत्री के इस सर्वाइवल ड्रामा को अपने घरों में आराम से देखने के लिए प्ले बटन पर तुरंत टैप किया है। जिन लोगों ने यह रोमांचक ड्रामा नहीं देखा था, वे इसे देखने के लिए बेताब दिखे। 

 
जाह्नवी कपूर के प्रदर्शन ने फैंस की भौंहें चढ़ा दीं, आंखें खुली रखीं और ठंडक भी दी। प्यार इतना था कि मिली आधिकारिक तौर पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म भारत में शीर्ष 10 फिल्मों में भी पहले स्थान पर है। इस तरह के शानदार प्रदर्शन से अभिनेत्री ने अपनी योग्यता साबित की है। 
 
जाह्नवी ने अपने प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीता है। ऐसा लगता है कि 2023 अभिनेत्री के लिए एक प्यारी शुरुआत रही है। अगर जाह्नवी की फिल्मों को देखें, तो उन्होंने कई तरह की शैलियों में हाथ आजमाया है; रूही के साथ हॉरर-कॉमेडी, गुडलक जेरी के साथ डार्क कॉमेडी, गुंजन सक्सेना के साथ बायोग्राफिकल ड्रामा। 
 
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रांट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। उनके पास बवाल और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
टीवी, ओटीटी और फिल्मों से जुड़े धार्मिक कंटेंट की‌ होगी समीक्षा, धर्म सेंसर बोर्ड का हुआ गठन