रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jassos, Release Date, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif
Written By

रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट फाइनल

रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट फाइनल - Jagga Jassos, Release Date, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif
एक बार फिर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस तारीख से फिल्म देखने को मिल ही जाएगी क्योंकि कई बार इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है। 
 
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंबे समय से बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई तब रणबीर और कैटरीना एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो उसके पहले ही दोनों में अलगाव हो गया और इसका असर फिल्म की शूटिंग पर भी पड़ा। 
 
अनुराग बसु को दोनों को साथ लेकर सीन फिल्माने में पसीने छूट गए। रणबीर ने अपनी दूसरी फिल्म को ज्यादा तवज्जो दी और इस कारण भी यह फिल्म लेट होती गई। 
 
बाद में वीएफएक्स और एडिटिंग के कारण भी फिल्म की रिलीज टलती गई। यह सब इतनी बार हुआ कि दर्शकों ने इस फिल्म में रूचि ही खो दी। 
 
खैर, जो हुआ सो हुआ। उम्मीद की जानी चाहिए कि 'बर्फी' वाले अनुराग और रणबीर की यह फिल्म भी बेहतरीन होगी। 
ये भी पढ़ें
शिवाजी महाराज पर फिल्म... बजट 225 करोड़ रु.