• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jagga Jasoos, Bidisha Bezbaruah, Dead
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जुलाई 2017 (11:50 IST)

जग्गा जासूस की एक्ट्रेस ने की आत्महत्या

जग्गा जासूस
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' में छोटा-सा रोल निभाने वाली अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने अपने गुरुग्राम स्थित घर में आत्महत्या कर ली। असम की रहने वाली 30 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने कई टीवी शो होस्ट किए हैं। हाल ही में वे मुंबई से गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने घर आई थी। उन्होंने सोमवार शाम आत्महत्या की ऐसी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। 
 
पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के पिता ने पुलिस को फोन पर सूचित किया कि उनकी बेटी फोन रिसीव नहीं कर रही है। इस पर पुलिस बिदिशा के घर पहुंची और वहां उन्हें पंखे पर लटका पाया गया। पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गई थी। 
 
बिदिशा ने प्रेम विवाह किया था और उनकी अपने पति निशित से लड़ाई होती रहती थी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। वे मोबाइल, फेसबुक अकाउंट की जांच कर रही है। उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
कंगना का मजाक उड़ाने के बाद वरुण धवन ने मांगी माफी