गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandrashekhar, Hollywood Movie
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:54 IST)

जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश ने ये लालच देकर बढ़ाई नजदीकियां, किए बड़े-बड़े वादे

Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिज के फैंस हैरान हैं कि आखिर कैसे जैकलीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के प्यार के जाल में फंस गईं और अब मुसीबतों का सामना कर रही है। अच्छा भला करियर चल रहा था, लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं हैं।
 
जैसा कि सभी जानते हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपये की ठगी है और अब उसका भंडाफोड़ हो चुका है। पूछताछ जारी है। जैकलीन से उसकी नजदीकियां थीं जैकलीन से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। 
इस ठग ने हालिया कबूलनामे में बताया कि कैसे जैकलीन से उसने नजदीकियां बढ़ाई और वादे किए। सुकेश ने ईडी को बताया कि जैकलीन ने उससे कहा कि वह हॉलीवुड मूवी में काम करना चाहती है। सुकेश ने इस बारे में प्रोड्यूसर माइकल रेमंड बर्न्स से बात की। बर्न्स ने लायन्सगेट एंटरटेनमेंट के वाइस प्रेसीडेंट से बात करवाई। 
 
सुकेश किसी भी हालत में जैकलीन को एक हॉलीवुड मूवी दिलवाना चाहता था। उसने जैकलीन से कहा था कि वह लियोनार्डो के साथ जैकलीन को फिल्म दिलाएगा। सुकेश का कहना है कि जैकलीन उसकी दोस्त है इसलिए उसने यह सब किया।   
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ फोटो वायरल हुए थे जिसमें जैकलीन और सुकेश सेल्फी लेते नजर आए थे और कुछ ज्यादा ही 'क्लोज' थे। बताया जाता है कि सुकेश ने करोड़ों रुपये के उपहार जैकलीन को दिए थे और जैकलीन इस चकाचौंध में इतनी खो गई कि सुकेश के बारे में ज्यादा जानकारी उन्होंने हासिल ही नहीं की। बताया जाता है कि जैकलीन सुकेश को सन टीवी के मालिक शेखर रत्न वेला समझ कर डेट कर रही थीं। 
ये भी पढ़ें
फिल्म '83' को दिल्ली में करमुक्त घोषित किया गया