रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackie shroff farming when he is not shooting
Written By

जब शूट पर नहीं होते तब यह काम करते हैं जैकी श्रॉफ

जब शूट पर नहीं होते तब यह काम करते हैं जैकी श्रॉफ - jackie shroff farming when he is not shooting
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। जैकी श्रॉफ हाल ही में फिल्म 'भारत में नजर आए है।


जैकी श्रॉफ जल्हद ही प्रभास की फिल्म 'साहो' में नजर आने वाले हैं। वहीं इन दिनों जैकी फिल्मों के साथ-साथ वेब शोज पर भी ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में जैकी ने बताया कि वे जब शूट पर नहीं होते हैं तो खेती करते हैं। जैकी जानते हैं कि देश और दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते काफी दिक्कतें हैं, ऐसे में वह पर्यावरण की रखवाली करने की कोशिश करते हैं।
 
जैकी श्रॉफ के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे कई फोटोज हैं जो उनके नेचर के प्रति प्यार को जाहिर करती हैं। जैकी को पेड़-पौधों से इतना लगाव है कि वो अपनी कार में प्लान्ट्स रखते हैं। 
 
कुछ टाइम पहले जैकी श्रॉफ एक किताब पढ़ते नजर आए। जो कि पौधों के बारे में थी। ये बुक खास जैकी को उनकी दोस्त डिंपल कपाड़िया ने गिफ्ट की थी। इसके अलावा उनके एक और अजीज़ दोस्त डैनी उन्हें संतरे और केले के बीज डायरेक्ट सिक्किम से भेजते हैं।
 
जैकी ने बताया कि वह अपने बेटे टाइगर की कुछ फिल्में देखने के अलावा ज्यादा फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं। इसकी बजाए वह जापान की खेती की तकनीक से जुड़ी डॉक्यूमेंट्रीज देखते हैं। इसके अलावा पौधों से जुड़ी मेडिसिनल वैल्यूज़ पर ध्यान देने की कोशिश भी करते हैं। जैकी ने कहा कि इससे मुझे काफी खुशी मिलती है। ये मेरी जिंदगी है, पौधे मुझे बेहद अच्छा महसूस कराते हैं।
ये भी पढ़ें
45 करोड़ के एक्शन सीक्वेंस में 2000 फाइटर्स के साथ दो-दो हाथ करेंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर