रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor to play the role of a 74 year old lady in the miss granny hindi remake
Written By

इस फिल्म में श्रद्धा कपूर निभाएंगी 74 साल की बूढ़ी महिला का किरदार!

Shraddha Kapoor
तेलुगू प्रोड्यूसर सुरेश बाबू द्वारा एक कोरियन ड्रामा फिल्म 'मिस ग्रैनी' का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में  लीड रोल के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया है। यह फिल्म तेलुगू में भी बनाई जाएगी और उसमें लीड रोल सामंथा अक्कीनेनी निभाएंगी।


साल 2014 में कोरियन ड्रामा फिल्म 'मिस ग्रैनी' रिलीज हुई थी जिसमें एक 74 साल की एक महिला फोटो स्टूडियो में अपनी आखिरी तस्वीर खिंचाने के लिए जाती है लेकिन वह रहस्यमय तरीके से 20 साल की बन जाती है। इसके बाद वह म्यूजिक में अपना करियर बनाती है और अपने पोते के साथ एक बैंड बनाती है। 
 
खबरों की माने तो इस फिल्म के तेलुगू वर्जन को नंदिनी रेड्डी बना रही हैं जिसका नाम 'ओह बेबी' होगा। जल्द ही इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट हो जाएगा। वैसे श्रद्धा केवल इस फिल्म में ही नहीं बल्कि नितीश तिवारी की अगली फिल्म 'छिछोरे' में भी एक बूढ़ी महिला के किरदार में दिखेंगी। 
 
इससे पहले श्रद्धा ने 'हसीना पारकर' में भी एक ज्यादा उम्र की महिला का किरदार निभाया था। इस समय श्रद्धा, प्रभास के साथ 'साहो' और वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
10 साल फिल्में करने के बाद भी एक्टिंग करने से डरती थीं जैकलीन फर्नांडीस, फिर लिया यह फैसला