क्या दूसरी शादी के 5 महीने बाद नागा चैतन्य बनने वाले हैं पिता, शोभिता धुलिपाला की प्रेग्नेंसी का सच आया सामने!
साउथ स्टार नागा चैतन्य एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद 4 दिसंबर 2024 को शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। शोभिता और नागा की शादी का जश्न काफी दिनों तक चला था।
बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि शादी के 5 महीने बाद शोभिता धुलिपाला प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, शोभिता काफी वक्त से लूज कपड़े पहने नजर आ रही हैं। वहीं हाल ही में जब नागा और शोभिता वेव्स समिट में पहुंचे तो इस दौरान भी एक्ट्रेस साड़ी के पल्लू से अपने बेली को छुपा रखा था।
इसके बाद से शोभिता की प्रेंग्नेंसी की खबरों को और हवा मिल गई। हालांकि कपल ने प्रेग्नेंसी अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनके परिवार के इंसाइडर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शोभिता की प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैमिली इन्साइडर ने कहा कि एंटी फिट कपड़े पहनने का मतलब ये थोड़ी है कि वो प्रेग्नेंट है। अजीब बात है कि कैसे थोड़े बदलाव से एक नई स्टोरी बन जाती है। सेलेब्स को ऐसे कपड़े पहनने से इन रुमर्स को झेलना पड़ता है।
बता दें कि नागा चैतन्य ने साल 2017 में समांथा रुथ प्रभु संग शादी रचाई थी। 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। कहा जाता है कि दोनों के तलाक की वजह शोभिता धुलिपाला थीं जिनका अफेयर नागा से चल रहा था। इसके बाद नागा ने शोभिता संग दूसरी शादी रचाई।