1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. income tax team reaches again at sonu sood home
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (12:34 IST)

सोनू सूद के घर फिर पहुंची आईटी टीम, बीते दिन 20 घंटे हुआ था सर्वे

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर बीते दिन आईटी विभाग ने रेड की थी। सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर करीब 20 घंटे की छापेमारी के बाद 16 सितंबर को भी एक्टर के घर आईटी टीम पहुंच गई है।

 
सोनू सूद के ठिकानों पर आईटी टीमों ने अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच की थी। एक छोटे से ब्रेक के बाद जांच टीम फिर से रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। खबरों के अनुसार सोनू सूद के घर पर मौजूद उनके परिवार और स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की गई है। 
 
कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की। इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है। यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग एक रियल एस्टेट सौदे की जांच कर रहा है।
 
सोनू सूद के घर हुई छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोनू सूद ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। वे दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड एम्बसेडर भी बने थे।
 
ये भी पढ़ें
कभी इतने रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ के हैं मालिक