24 घंटे तक किस करते रहे इमरान-कंगना!
इमरान खान और कंगना पर फिल्म 'कट्टी बट्टी' में 'लिप टू लिप' गाना फिल्माया गया है। बताया जा रहा है कि इस गाने की शूटिंग तीन दिन तक चली और हर दिन आठ घंटे काम हुआ। इस दौरान दोनों किस ही करते रहे। इस तरह चौबीस घंटे तक इमरान और कंगना पर किसिंग शॉट ही फिल्माए गए। इस गाने को फिल्माने में खास तकनीक 'स्टॉप मोशन' का इस्तेमाल किया गया। यह तकनीक बॉलीवुड की किसी फिल्म में पहली बार अपनाई गई।निर्देशक निखिल अडवानी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान एक साथ पहली बार नजर आएंगे।