मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. iffi2021, Goa, Prashant Kumar, Shakeel Akhtar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (12:41 IST)

फ़िल्म निदेशालय ने किया प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन

फ़िल्म निदेशालय ने किया प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन - iffi2021, Goa, Prashant Kumar, Shakeel Akhtar
नई दिल्ली। (विशेष प्रतिनिधि) दिल्ली के सिरीफोर्ट स्थित ऑडी 4 में पहली बार फिल़्म निदेशालय ने प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन किया। कमेटी के सभी सदस्यों को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्ह ‘मयूर’ भेंटकर सम्मानित किया गया। सत्कार की यह रस्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,गोवा के निदेशक चैतन्य प्रसाद के हाथों संपन्न हुई। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में दिल्ली फ़िल्म निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार और निदेशालय से जुड़े सहयोगी भी मौजूद थे।10 जनवरी 2021 को लंबे समय से प्रतीक्षित यह अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। (ऊपर फोटो में फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सदस्य शकील अख़्तर का अभिनंदन करते हुए फ़िल्म निदेशालय के एडीजी चैतन्य प्रसाद) 

 
आपको बता दें कि हर साल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से करीब 2 महीने पहले प्रिव्यू कमेटी के सदस्य फिल्मों का अवलोकन कर उनकी प्रारंभिक चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं। उसके बाद विभिन्न ज्यूरी के सदस्य चुनी गई फिल्मों पर पुरस्कार संबंधी आगे की औपचारिकताओं की ज़िम्मेदारी निभाते हैं। इस गंभीर और जवाबदेही के काम में फिल्म निदेशालय भी एक कड़ी के रूप में सहयोगी की सतर्क भूमिका अदा करता है।
 
गौर करने वाली बात यह भी है कि कोविड 19 के बावजूद प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों ने इस साल नवंबर-दिसंबर में फिल्म पूर्वालोकन का काम टारगेट टाइम में पूरा किया। एक दिन में 4 से 5 फिल्में भी देखी। गौर करने वाली बात यह भी है कि कोविड 19 की वजह से ही इस बार देर से आयोजन की प्रक्रिया शुरू हुई। नवंबर 2020 की जगह जनवरी 2021 में हायब्रिड आयोजन हो सका। 

फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य सर्वश्री चैतन्य प्रसाद और प्रशांत कुमार के साथ

 
फिल्म निदेशालय के एडीजी चैतन्य प्रसाद ने कहा, कोविड 19 के संकट के बीच इस बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बेहद चुनौती से भरा था। परंतु सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के सम्बल-संकल्प, सचिव अमित खरे के प्रोत्साहन और गोवा में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्थानीय प्रशासन के हर संभव सहयोग ने आयोजन को सफल बना दिया। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के लिये प्रिव्यू समिति के योगदान की प्रशंसा की। फिल्मों के चयन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, चुनी गई फिल्में ग़ैर विवादित रही और सभी ने उनकी सराहना की। 

फिल्म प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों से चर्चारत फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चैतन्य प्रसाद

 
निश्चित ही कोरोना काल में भारत के हायब्रिड आयोजन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। हमारा कद पहले से और भी बढ़ा है। चैतन्य प्रसाद ने आयोजन की सफलता में अपने सहयोगी डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार के अथक प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने इस मामले में फोकस कंट्री बांग्लादेश को लेकर किए गए उनके फौरी प्रयासों का ज़िक्र किया। उनके साथ काम कर रही टीम का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।  

सिरीफोर्ट ऑडी 4 में प्रिव्यू कमेटी के सदस्य

 
कार्यक्रम में आयोजन के प्रबंधन की प्रिव्यू कमेटी के सदस्यों ने भी प्रशंसा की। इस दौरान प्रिव्यू कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य सतीन्द्र मोहन,राधाकृष्णन के साथ ही रेखा गुप्ता, मंजूला शिरोड़कर ,उत्पल बोरपुजारी, प्रवीण शर्मा, सुबोध शर्मा, शकील अख़्तर, कमलेश मिश्रा ने भी अपनी राय रखी।  
ये भी पढ़ें
निम्मी : अधखुले होंठों में बंद अरमान