शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. बिग बॉस के आकाश डडलानी कर रहे हैं क्रिकेट की प्रेक्टिस
Written By

बिग बॉस के आकाश डडलानी कर रहे हैं क्रिकेट की प्रेक्टिस

I love the concept of BCL: Aakash Dadlani | बिग बॉस के आकाश डडलानी कर रहे हैं क्रिकेट की प्रेक्टिस
बिग बॉस शो का सीजन 11 भले ही आकाश डडलानी जीत नहीं पाए हों, लेकिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन उन्होंने किया और शो जीतने के प्रमुख दावेदारों में से वे एक थे। 
 
इन दिनों आकाश रोजाना शाम 7 बजे से लगातार तीन घंटे तक क्रिकेट की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं जिससे लोग आश्चर्यचकित हैं कि संगीत छोड़ कर कहीं वे क्रिकेटर बनने की कोशिश में तो नहीं लगे हुए हैं। 
 
दरअसल ये सारी तैयारी एकता कपूर और आनंद मिश्रा के एमटीवी बीसीएल के लिए हो रही है। रैपर आकाश को यह कंसेप्ट पसंद आया और क्रिकेट के वे शौकीन हैं, लिहाजा वे भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। 
 
आकाश कोलकाता बाबू मोशायज़ की ओर से खेलेंगे। वे कहते हैं 'मैंने इस टीम को इसलिए चुना क्योंकि इसके खिलाड़ी मेरे घर के पास ही प्रेक्टिस करते हैं। मैं हितेन तेजवानी और अर्शी खान को पसंद भी करता हूं। उनके साथ खेलना मुझे पसंद है।' 
 
क्या इससे आकाश के काम की हानि नहीं होती? आकाश बताते हैं 'मैं एक म्युजिशियन हूं और शेड्यूल के अनुसार मुझे काम करना आता है। मैं अपना काम 6 बजे खत्म कर 7 बजे प्रेक्टिस पर पहुंच जाता हूं। मैं रोजाना प्रेक्टिस कर रहा हूं। हमारी टीम बहुत बढ़िया है। हम स्ट्रेचेस, जॉग, रन, स्प्रिंट और प्रेक्टिस साथ करते हैं।' 
 
सचिन तेंडुलकर की तारीफ करते हुए आकाश कहते हैं 'जब मैंने सचिन को खेलते देखा तो मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया। सचिन को तो मैं इस खेल का सबसे महान खिलाड़ी मानता हूं।'