रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan took metro to go at set clicks pics with fans
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (15:42 IST)

रितिक रोशन ने मेट्रो ट्रेन में किया सफर, फैंस संग क्लिक कराई सेल्फी

रितिक रोशन ने मेट्रो ट्रेन में किया सफर, फैंस संग क्लिक कराई सेल्फी | hrithik roshan took metro to go at set clicks pics with fans
hrithik roshan took metro: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रितिक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाने वाले हैं। 'फाइटर' की शूटिंग को लेकर हर दिन नए अपडेट भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच रितिक अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 
 
दरअसल, रितिक रोशन ने मेट्रो में सफर करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। इन तस्वीरों में रितिक मेट्रो ट्रेन के अंदर अपने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में रितिक को मेट्रो के अंदर खड़े होकर बुजुर्ग महिलाओं के समूह सहित सभी फैंस के साथ पोज देते देखा जा सकता है। 
 
इसके अलावा वीडियो में रितिक ट्रेन के कोच के कोने में खड़े होकर सफर करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ रितिक ने कैप्शन में लिखा, 'आज काम के लिए मेट्रो पकड़ी। कुछ बेहद प्यारे और दयालु लोगों से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे जो प्यार दिया, उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं।
 
एक्टर ने लिखा, अनुभव शानदार था। गर्मी और ट्रेफिक को मात दी। मैं जिस एक्शन शूट के लिए जा रहा हूं, उसके लिए मैंने अपनी पीठ बचाकर रखी है। 
 
रितिक रोशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस और सेलेब्स कमेंट करके एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। रितिक की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने कमेंट में लिखा, 'लव' इसके साथ उन्होंने स्माइल और हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की। 
 
रितिक रोशन फिलहाल सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर देखिए सायरा बानो की ये 5 टॉप फिल्में, एक्ट्रेस ने शेयर की लिस्ट