रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Kaabil, Rajanikant
Written By

रितिक रोशन की काबिल का इस सुपरस्टार को है इंतजार

रितिक रोशन
रजनीकांत भारतीय सिनेमा के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। इतने प्रसिद्ध कलाकार होने के बाद भी रजनीकांत ने अपने पैर हमेशा जमीन पर ही रखे। ऐसे कई मौके हैं जब रजनीकांत ने अपने साथी कलाकारों की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने ऐसा एक बार फिर किया है, और इस बार रजनीकांत ने तारीफ की है रितिक रोशन और उनकी फिल्म काबिल की। 

 
रजनीकांत का रितिक रोशन की तारीफ करना नई बात नहीं है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि रजनीकांत और राकेश रोशन पुराने साथी हैं। उनके रिश्ते की शुरूआत 1986 में फिल्म भगवान दादा के साथ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रितिक के नाना जे ओम प्रकाश ने किया था और निर्माता थे राकेश रोशन। 
 
यह पहली फिल्म थी जिसमें रितिक, जो उस वक्त 12 साल के थे, ने पहली बार किसी फिल्म में डायलॉग बोले थे। करीब तीन दशकों से राकेश और रजनीकांत एक दूसरे से जुड़े रहे हैं। 
 
रितिक रोशन और फिल्म की तारीफ करने के अलावा रजनीकांत ने राजेश रोशन के संगीत की तारीफ की। उन्हें 'काबिल हूं' और 'हसीनो का दीवाना' गाना बहुत पसंद आया। रजनीकांत ने कहा, "मैंने काबिल के तमिल, हिंदी और तेलगु ट्रेलर्स देखे हैं और मुझे यह पसंद आए हैं। मैं बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहा हूं। "  फिल्म 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त ने सलमान खान को कहा 'घमंडी'