• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Housefull 3, Akshay Kumar, Box Office
Written By

हाउसफुल 3 का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

हाउसफुल 3
हाउसफुल 3 ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, लगा था कि यह इस वर्ष की पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी, लेकिन ऐसा न हो सका। 'हाउसफुल 3' ने पहले सप्ताह में 80.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि अक्षय कुमार की ही 'एअरलिफ्ट' ने 83.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
हाउसफुल 3 ने पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.30 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 21.80 करोड़ रुपये, चौथे दिन 8.25 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 7.07 करोड़ रुपये, छठे दिन 6.25 करोड़ रुपये और सातवे दिन 5.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड बहुत अहम है। हालांकि इस फिल्म को नई फिल्मों से टक्कर मिलने की संभावना कम है, लेकिन दर्शकों को हाउसफुल 3 में इस सीरिज की बनी पहली फिल्मों जैसा मजा नहीं आया। अक्षय कुमार ने अपने दम पर फिल्म को अच्छी ओपनिंग तो दिला दी, लेकिन बाद में फिल्म को अपनी गुणवत्ता के आधार पर ही टिके रहना होता है। 
 
लागत वसूलने के लिए देश-विदेश से फिल्म को 120 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा। सुपरहिट होने की फिल्म की संभावना अब क्षीण हो गई है। 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 3 की सक्सेस पार्टी में क्यों रोने लगे अक्षय कुमार?