गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hina Khan and Erica Fernandes showed the fear of Adhura video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 जुलाई 2023 (14:33 IST)

हिना खान और एरिका फर्नांडिस पर भी दिखा 'अधूरा' का डर, वीडियो वायरल

हिना खान और एरिका फर्नांडिस पर भी दिखा 'अधूरा' का डर, वीडियो वायरल | Hina Khan and Erica Fernandes showed the fear of Adhura video goes viral
Hina Khan and Erica Fernandes video: हिना खान और एरिका फर्नांडिस ने हाल में प्राइम वीडियो की हालिया रिलीज हॉरर सीरीज 'अधूरा' में नजर आईं, जो उन्हें डराने में पूरी तरह से कामयाब रही है। इसके बाद अपने इस रोमांचक अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने हॉरर के शौकीनों को भी इसे मिस न करने की सलाह दी। अभिनेत्रियों की प्रतिक्रियाएं दर्शकों पर अधूरा के प्रभाव को उजागर करती हैं, जो उन्हें इसकी डरावनी दुनिया में खींचती है और एक गहरा प्रभाव छोड़ती है।
 
हिना खान और एरिका फर्नांडिस, दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दर्शकों को यादगार हॉरर अनुभव के लिए यह सीरीज देखने की सलाह दी। अधूरा शैली की सीमाओं को पार करते हुए, हॉरर और रहस्य के अपने अनूठे मेल के साथ दर्शकों को लगातार दीवाना कर रही है।
 
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही अधूरा अपने किरदारों के गहरे डर और उनके अंदर की बुराइयों पर रोशनी डालती है, जो सुपरनैचुरल दुनिया में एक मनोरंजक और रहस्यमय यात्रा का वादा करता है। ये कहानी दो टाइमलाइन्स, 2022 और 2007 में सामने आती है, जब रहस्य और डरावनी घटनाएं एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के स्टूडेंट्स और स्टाफ को परेशान करती हैं। 
 
ये पुरानी यादों के रियूनियन के रूप में शुरू होता है और तब खौफनाक बन जाता है जब अधिराज जयसिंह (ईश्वक सिंह) का सामना एक परेशान 10 साल के स्टूडेंट वेदांत मलिक (श्रेनिक अरोड़ा) से होता है। जैसे-जैसे अतीत और आज टकराते हैं, एक गहरा रहस्य सामने आने का खतरा है, जो अधिराज को वेदांत से जोड़ता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बवाल' की स्क्रिप्ट पढ़कर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हो गए थे इमोशनल