सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himesh reshammiya buys the rights of the bishnu shreshtha biopic
Written By

जांबाज जवान बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक बनाएंगे हिमेश रेशमिया

जांबाज जवान बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक बनाएंगे हिमेश रेशमिया - himesh reshammiya buys the rights of the bishnu shreshtha biopic
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। अब सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया भी एक जांबाज जवान के साहस की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने जा रहे है। इस सैनिक का नाम है बिष्णु श्रेष्ठ है।


हिमेश रेशमिया ने बिष्णु श्रेष्ठ पर बायोपिक बनाने के लिए राइट्स ले लिए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट और बाकी के डिटेल्स जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इस फिल्म को पत्रकार प्रफुल्ल शाह लिख रहे हैं।
 
नेपाल में पैदा हुए बिष्णु आठवीं गोरखा राइफल्स की सातवीं बटालियन के सैनिक हैं। साल 2010 में सितंबर की घटना है जब बिष्णु हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्या एक्सप्रेस से रांची से गोरखपुर जा रहे थे। पश्चिम बंगाल के चितरंजन रेलवे स्टेशन पर करीब 40 हथियारबंद लुटेरों ने ट्रेन पर हमला कर दिया और यात्रियों को धमका कर उनका कीमती सामान लूटना शुरू कर दिया।

श्रेष्ठ उस समय सोये हुए थे और उन्होंने देखा कि लुटेरे पास की सीट पर बैठी लड़की के साथ रेप करने की कोशिश कर रहे हैं। श्रेष्ठा ने तुरंत अपनी कुकरी निकाली और लुटेरों से भिड़ गए। उन्होंने तीन को घायल भी किया। इसी दौरान डकैतों ने गोली चलाई और श्रेष्ठा की कुकरी गिर गई। लेकिन वो उनके ख़िलाफ़ संघर्ष करते रहे। इसके बाद पुलिस आई और छह लुटेरे गिरफ्तार किए गए। बिष्णु का बायां हाथ इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुआ था। बाद में उन्हें बहादुरी का पुरस्कार मिला।
बिष्णु के अलावा हिमेश 4 और फिल्मों का ऐलान करेंगे जहां वो बतौर एक्टर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों में द एक्सपोस की सीक्वल भी शामिल होगी। जिसका नाम होगा एक्सपोस रिटर्न। वहीं हिमेश जज के रूप में टीवी शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें
पप्पू ने 'कबूतर' पर ऐसा वाक्य बनाया कि टीचर भी हो गए बेहोश, पढ़ें चुटीला चुटकुला