• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Here's what Irrfan Khan and Jimmy Shergill feel about Madaari
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2016 (12:51 IST)

मदारी की शूटिंग के दौरान यादों में खो जाते थे इरफान और जिमी

इरफान खान
इरफान खान और जिम्मी शेरगिल को लगता है कि हासिल के बाद, मदारी की कहानी दर्शकों के लिए एक ट्रीट होगी। इमरान खान और जिम्मी शेरगिल की हासिल एक क्लासिक फिल्म बन चुकी है जिसे सभी ने पसंद किया। 
 
फिल्म को इमरान खान और जिम्मी शेरगिल के काम को भी बड़े पैमाने पर पसंद किया गया। समीक्षकों ने भी दोनों कलाकारों के काम को जमकर सराहा। 
फिल्म दोनों कलाकारों के लिए एक टर्निंग पाइंट साबित हुई साथ ही उन्हें फिल्म के लिए चौतरफा तारीफ भी मिली। दोनों एक बार मदारी के लिए साथ आए हैं। 
 
मदारी की शूटिंग के दौरान, इरफान और जिम्मी अक्सर ही हासिल की शूटिंग की यादों में खो जाते थे। उन्हें लगता है कि मदारी को भी दर्शकों का वैसा ही प्यार मिलेगा जैसा हासिल को मिला था। 
 
मदारी के ट्रेलर को काफी सराहा जा रहा है और दर्शक भी इसे पसंद कर रहे हैं। हालिया रिलीज गाने 'दामा दम' और 'मासूम सा' को बहुत सकारात्मक रिस्पोंस मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
CONFIRM : संजय दत्त करेंगे 'खलनायक रिटर्न्स'