BOX OFFICE : हेट स्टोरी 3 का छठा दिन
हेट स्टोरी 3 का बॉक्स ऑफिस पर सुहाना सफर जारी है। हिट गाने और ज़रीन-डेज़ी की हॉट अदाएं काम दिखा रही हैं और फिल्म ने छठे दिन भी अच्छा व्यवसाय किया है।
पहले दिन 9.72 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 8.05 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.05 करोड़, चौथे दिन 4.40 करोड़, पांचवे दिन 3.95 करोड़ और छठे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया। छ: दिन का कुल कलेक्शन है 38.92 करोड़ रुपये जो कि बेहतरीन है।
गौरतलब है कि फिल्म ने अपनी लागत तीसरे दिन ही वसूल कर ली थी और यह फिल्म अब फायदे का सौदा साबित हो गई है।