बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hansal Mehta, Kangna Ranaut, Simran
Written By

कंगना रनौट ने किया था हंसल मेहता का ईगो हर्ट

कंगना रनौट
हाल ही में हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' के ट्रेलर लॉन्च पर हंसल मेहता ने कंगना रनौट के बारे में एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है जो कि कंगना को भी याद नहीं था। हंसल ने बताया कि जब कंगना बॉलीवुड में नौसिखिया थीं तो उन्होंने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
 
हंसल मेहता ने कहा कि मैं 2014 से कंगना को मेरी फिल्मों में काम करने के लिए मनाना चाहता था। मैंने उन्हें कई कहानियाँ सुनाई थीं और आखिर में अब जाकर सिमरन की स्क्रिप्ट को फाइनल किया गया। लेकिन मैंने पहली बार कंगना को 2006 में आई उनकी डेब्यु फिल्म 'गैंगस्टर' के बाद अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया था। मैंने बहुत आत्मविश्वास से उन्हें अपनी कहानी बताई और मुझे यकीन था कि वो हां ही कहेंगी। उस वक़्त कोई मेरे साथ काम करने के लिए सहमत नहीं था और मुझे यकीन था कि कंगना ज़रूर सहमत होंगी। लेकिन कंगना ने मेरी फिल्म करने से इनकार कर दिया। 
 
इस बारे में कंगना ने कहा कि हंसल ने सोचा होगा कि मैं एक पहाड़ी लड़की हूं जो ठीक से अंग्रेज़ी नहीं बोल सकती। इसलिए, मैं इस मौके पर को हाथ से नहीं जाने दुंगी। लेकिन विश्वास करो या नहीं, मुझे इस घटना बिल्कुल याद नहीं है। पहले मैंने सोचा था कि वह झूठ बोल रहे हैं, लेकिन मेरे उस समय के मैनेजर और जिन लोगों के साथ मैं वहां गई थी उन्होंने बताया कि ऐसा हुआ था। 
 
कंगना ने आगे कहा कि हंसल ने बताया था कि जब मैंने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया तो उनका ईगो हर्ट हो गया था। यह मेरी ज़िंदगी की कहानी है - मुझे यह याद नहीं है, लेकिन मैंने निश्चित रूप से कई लोगों का ईगो हर्ट किया है। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ ने मिलवाया 'टाइगर जिंदा है' के नए कलाकार से