• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Half Girlfriend, Hindi Medium, Box Office
Written By

हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

हाफ गर्लफ्रेंड
हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म है इसलिए इस मूवी को लेकर युवाओं में खासी उत्सुकता थी क्योंकि चेतन के उपन्यास इस वर्ग को खासे पसंद आते हैं। 
 
निर्देशक मोहित सूरी की 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' हिट रही थी और श्रद्धा कपूर भी युवाओं में लोकप्रिय है। इस कारण फिल्म को अच्छी ओपनिंग लगने की पूरी उम्मीद थी और पहले दिन फिल्म का कलेक्शन उम्मीदों पर खरा उतरा। 
 
फिल्म ने 10.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुबह के शो में अच्छी भीड़ देखी गई, लेकिन शाम और रात के शो में कम लोग नजर आए। इसका कारण आईपीएल का महत्वपूर्ण मैच होना भी है। 
हाफ गर्लफ्रेंड के साथ रिलीज हुई है 'हिंदी मीडियम'। यह कंटेंट आधारित सिनेमा है और फिल्म का प्रदर्शन माउथ पब्लिसिटी पर ज्यादा निर्भर करता है। पहले दिन फिल्म ने 2.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है जिससे उम्मीद बंधती है कि आने वाले दिनों में कलेक्शन और बढ़ेंगे। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट बनीं फिल्म निर्देशक... तेजू होगी पहली फिल्म