• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gurmeet Choudhary, Debina, Wajah Tum Ho, Sana Khan
Written By

पति के गरमा-गरम सीन पर भड़की पत्नी!

गुरमीत चौधरी
इन दिनों 'वजह तुम हो' का ट्रेलर चर्चाओं में है जबकि फिल्म में कोई भी नामी सितारा नहीं है। इसकी वजह है फिल्म के गरमा-गरम दृश्य। इस फिल्म में शरमन जोशी, सना खान और गुरमीत चौधरी है। ट्रेलर में गुरमीत और सना के बीच किसिंग और लव मेकिंग सीन दिखाए गए हैं। 
सुनने में आया है कि इस तरह के दृश्य देख गुरमीत की पत्नी देबिना बैनर्जी बेहद नाराज हैं और गुरमीत पर वे भड़क गईं। सूत्रों के अनुसार देबिना को पता था कि गुरमीत 'वजह तुम हो' फिल्म कर रहे हैं जिसकी थीम बोल्ड है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनके पति और सना के बीच इस तरह के दृश्य होंगे। 
 
आश्चर्य की बात तो यह है कि देबिना भी एक अभिनेत्री हैं। फिल्म और टीवी माध्यम से अच्छी तरह परिचित हैं, इसके बावजूद उनकी प्रतिक्रिया इस तरह की है। 
 
वजह तुम हो का ट्रेलर अगले पेज पर... 
 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-गौरी की प्रेम कहानी