रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Golmaal Again, Box office, Ajay Degvn, 5th day collection
Written By

गोलमाल अगेन का बॉक्स ऑफिस पर 5वां दिन

गोलमाल अगेन का बॉक्स ऑफिस पर 5वां दिन - Golmaal Again, Box office, Ajay Degvn, 5th day collection
गोलमाल अगेन का बॉक्स ऑफिस पर सुनहरा दौर जारी है और वर्किंग डे पर भी यह फिल्म जोरदार व्यवसाय कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 30.14 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 28.37 करोड़, तीसरे दिन 29.09 करोड़, चौथे दिन 16.04 करोड़ और पांचवे दिन 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में भारत से यह फिल्म 116.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
विदेश में फिल्म ने अब तक 25.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यानी अब तक कुल मिलाकर 142.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया है। भारत में फिल्म को 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा इसके बाद यह वितरकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी और उम्मीद है कि पहले सप्ताह तक ही फिल्म इस आंकड़े के पास में पहुंच जाएगी। 
 
यह बात तय हो गई है कि अजय देवगन के करियर की यह सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म होगी। फिल्म का सिंघम रिटर्न्स के व्यवसाय के आगे निकलना तय है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की धमाकेदार रेस 3 से जुड़े ये दो सितारे