ग्लैमर आयकॉन कैटरीना कैफ का हॉट अंदाज
कैटरीना कैफ को हैलो मैगजीन के एन्युअल फैशन और स्टाइल सेलिब्रेशन में ग्लैमर आयकॉन 2017 का अवॉर्ड दिया गया। पिछले वर्ष उन्हें वोग ने ब्यूटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया था। स्टाइल और फैशन के कई अवॉर्ड कैटरीना अपने नाम कर चुकी हैं। हॉटेस्ट वूमैन इन द कंट्री भी बन चुकी हैं। इस पुरस्कार समारोह में कैटरीना बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही थीं।