शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gangubai Kathiawadi, Radhe Shyam, Alia Bhatt, Prabhas
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (13:37 IST)

बॉक्स ऑफिस पर होगी आलिया और प्रभास की टक्कर, राधे श्याम का मुकाबला गंगूबाई से

गंगूबाई काठियावाड़ी
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन (24 फरवरी) के मौके पर अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट भी घोषित कर डाली। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

कुछ लोगों के लिए यह खबर इसलिए चौंकाने वाली रही क्योंकि वैलेंटाइन डे के दिन प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' को भी इसी दिन रिलीज करने की घोषणा की गई। 

भंसाली यह बात जानते थे कि प्रभास की फिल्म भी 30 जुलाई को ही रिलीज हो रही है, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म को भी इसके आगे प्रदर्शित करने का प्लान बना लिया। 

प्रभास की मूवी बड़े बजट की है। इसमें प्रभास जैसा नामी सितारा है। क्या आलिया की फिल्म को इससे नुकसान नहीं होगा? 

कहने वाले कह रहे हैं कि दोनों ही फिल्म के विषय और दर्शक वर्ग अलग-अलग हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों को खास एक-दूसरे से खास नुकसान नहीं होगा। वैसे भी रिलीज डेट की मारामारी है और ऐसे कई शुक्रवार हैं जब दो बड़ी फिल्में साथ रिलीज हो रही हैं।
ये भी पढ़ें
मेरी इंग्लिश अच्छी है पर : लोटपोट कर देगा यह जोक