• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. force 2 shooting injured john abraham video
Written By

फोर्स 2 की शूटिंग में जॉन अब्राहम घायल, देखिए वीडियो...

फोर्स 2 की शूटिंग में जॉन अब्राहम घायल, देखिए वीडियो... - force 2 shooting injured john abraham video
बॉलीवुड के एक्शन स्टारों में शुमार, जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म फोर्स-2 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अस्पताल में इलाज कराते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके घुटने की सर्जरी चल रही है और उनका दर्दभरा चेहरा साफ नजर आ रहा है। 

 

शूटिंग के दौरान लगी चोट इतनी गहरी थी कि डॉक्टरों को उनके घुटने की 3 सर्जरी करनी पड़ी। अपने दर्द की सही तस्वीर बयां करते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब हम कहते हैं "ब्लड एंड स्वेट" (खून और पसीना) फिल्म के बनने में लगता है... हमारा यही मतलब होता है! फोर्स 2 की शूटिंग के दौरान अस्पताल में 3 सर्जरी कराते हुए। उन्होंने  #pain #comeoutstronger हैशटैग के इस्तेमाल के साथ ही @force2thefilm को टैग भी किया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 5 घंटे के भीतर ही 1 लाख 64 हजार बार देखा जा चुका है। 

वीडियो में जॉन ने ही वॉयस ओवर किया है। उन्होंने बताया कि बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वे घायल हुए तो समझ गए थे कि उन्हें ज्यादा चोट लग गई है। डॉक्टर्स ने उन्हें दर्द का इंजेक्शन दिया क्योंकि लोकल एनस्थीसिया का उन पर कोई प्रभाव नहीं हो रहा था। दर्द बहुत अधिक बढ़ चुका था। उनके शूटिंग पर लौटने के पहले, डॉक्टर्स को पैर से सारा खून बाहर निकालना था परंतु उन्होंने शूटिंग पर पहले ही लौटने की भारी गलती कर दी। आखिर में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उनके घुटने के 1 इंच के घाव से 80 मिली. खून निकाला। जॉन ने कहा कि फोर्स 2 के बनने में उनका खून, दर्द और पसीना लगा है।


गौरतलब है कि फोर्स 2, 2001 में रिलीज हुई फोर्स का अगला भाग है, जिसमें जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है। सोनाक्षी ने फिल्म में जेनेलिया डिसूजा की जगह ली है।