सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Force 2, John Abraham, Sonakshi Sinha, Tahir Bhasin
Written By

देखिए जॉन अब्राहम की 'फोर्स 2' का पोस्टर

देखिए जॉन अब्राहम की 'फोर्स 2' का पोस्टर - Force 2, John Abraham, Sonakshi Sinha, Tahir Bhasin
फोर्स 2 का पोस्टर जारी हो गया है। यह फिल्म 18 नवम्बर को प्रदर्शित होगी। फोर्स को निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था और इसमें जॉन अब्राहम के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आई थीं। फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन किया था और इसे जॉन की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। जॉन और विद्युत के एक्शन सीक्वेंसेस चर्चा का विषय रहे थे। 
 
सीक्वल को 'फोर्स 2' नाम से बनाया गया है। फिल्म में जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। निर्देशन की बागडोर इस बार अभिनय देव ने संभाली है जो इसके पहले 'देल्ही बैली' नामक फिल्म बना कर चर्चा बटोर चुके हैं। 
फोर्स 2 के बारे में खास बात यह है कि इसे रितेश शाह ने लिखा है। रितेश द्वारा लिखी दो फिल्म 'एअरलिफ्ट' और 'पिंक' इस वर्ष प्रदर्शित हुई है और दोनों ही हिट रही हैं। इसलिए 'फोर्स 2' से भी उम्मीद की जा सकती है। 
 
फिल्म में खलनायक के रूप में ताहिर राज भसीन नजर आएंगे। ताहिर को दर्शक 'मर्दानी' में देख चुके हैं। इस फिल्म में ताहिर ने शानदार अभिनय किया था।