शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Film Bahubali 2, Bahubali 2 Release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (23:11 IST)

'बाहुबली 2' रचेगी बॉक्स आफिस पर इतिहास...

'बाहुबली 2' रचेगी बॉक्स आफिस पर इतिहास... - Film Bahubali 2, Bahubali 2 Release
मुंबई। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाहुबली 2 : द कन्‍क्लूजन शुक्रवार को रिलीज हो गई और व्यापार विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर इतिहास रचेगी। बाहुबली फिल्म के दूसरे भाग का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। 
 
विशेषज्ञों के आज देशभर में इस फिल्म के करीब 70 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान लगाया है। मुंबई के एक्‍जीविटर अक्षय राठी ने कहा कि एडवांस बुकिंग बड़े पैमाने पर थी। पहले दिन के आंकड़े सभी भाषाओं के मिलाकर 70 करोड़ रुपए होने चाहिए। यह फिल्म सप्ताहांत पर 230-240 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रचने वाली है। 
 
विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा कि इस फिल्म का हिन्दी में डब संस्करण नई बुलंदियां छूने के करीब है। उन्होंने कहा, हिन्दी संस्करण के लिए पहला दिन 40 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का लग रहा है और सप्ताहांत सौ करोड़ रुपए से अधिक का होगा। फिल्म इतिहास रचने वाली है और पहले दिन, सप्ताहांत, पहले सप्ताह और अन्य सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी अच्छा कारोबार कर रही है।
 
‘गाएटी, गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा’ के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने कहा कि फिल्म के दूसरे भाग को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के आने की उम्मीद है। दर्शक आनंद ले रहे हैं और फिल्म को पसंद कर रहे हैं। यह हाउसफुल चल रही है और हमारे पास मंगलवार तक एडवांस बुकिंग है।
 
देसाई ने कहा कि उन्होंने टिकटों की दरें नहीं बढ़ाई हैं और उन्हें सप्ताह के दिनों के दौरान फिल्म के दर्शकों की संख्या कायम रहने की उम्मीद है। बाहुबली के पहले भाग ने दुनियाभर में बॉक्स आफिस पर 650 करोड़ रुपए कमाए थे। 
 
कोमल ने कहा कि यह फिल्म ‘सुल्तान’ ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी वर्तमान रिकॉर्डधारक फिल्मों को चुनौती देगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में 'बाहुबली 2' की शानदार रिलीज